मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब डाकघर में मिलेगा गंगाजल

30 रुपये में मिलेगी 250 मिलीलीटर की बोतल
Advertisement

सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही देशभर में शिवभक्तों की आस्था उमड़ पड़ती है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल से उनका अभिषेक करना शुभ मानते हैं, लेकिन कई बार दूरदराज के इलाकों में या सीमित साधनों वाले भक्तों के लिए गंगाजल प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को समझते हुए भारतीय डाक ने एक अभिनव पहल की है, जिससे अब पवित्र गंगाजल मात्र 30 रुपये में देशभर के डाकघरों में उपलब्ध होगा। भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र सेवा का लाभ उठाते हुए भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के डाकघर में संपर्क करें और पवित्र गंगाजल प्राप्त करें। डाकघर की यह सुविधा विशेष रूप से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी, जहां गंगाजल की उपलब्धता अक्सर एक चुनौती बनी रहती है। भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्तों की श्रद्धा को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने यह निर्णय लिया है। जिसके तहत अब पवित्र गंगाजल मात्र 30 रुपये में 250 मिलीलीटर की बोतल नजदीकी डाकघर पर उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यह गंगाजल प्रमाणित स्रोत से संग्रहित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments