ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

पलवल, 22 अप्रैल (हप्र) पलवल में पुलिस और इनामी बदमाश की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाई गई और पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में...
पलवल में मंगलवार पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन।-हप्र
Advertisement

पलवल, 22 अप्रैल (हप्र)

पलवल में पुलिस और इनामी बदमाश की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाई गई और पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े जैसे 30 केसों में नामजद है।

Advertisement

सीआईए पलवल प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार बीती देर रात को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि अनेकों मामलों में वांछित ईनामी बदमाश राजू उर्फ राजकुमार नूंह रोड पर मौजूद है। इसके बाद सीआईए पलवल टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी दौरान आरोपी की टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोच लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य मामला थाना शहर पलवल में दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा खंगाले गए अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज है, जिनमें अधिकतर मामलों में पीओ घोषित है। इसके अलावा सुनील हत्याकांड में फरार चल रहे इसी आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित है।

Advertisement