मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी आबिद, साथी गिरफ्तार

जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ पुनहाना टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार-बुधवार की रात बिछौर–ईन्दाना रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात...
Advertisement

जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ पुनहाना टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार-बुधवार की रात बिछौर–ईन्दाना रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात वांछित अपराधी आबिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिछौर को उसके साथी जाहिद हुसैन पुत्र सहीद निवासी खैचतांन थाना शहर पुन्हाना सहित गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आबिद के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक पुन्हाना सीआईए इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम ईन्दाना रोड पर गश्त पर थी। सूचना मिली की एक मामले में वांछित अपराधी आबिद अपने साथी जाहिद के साथ मोटरसाइकिल पर गौ-तस्करी के इरादे से इलाका पार करने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच नाकाबंदी की। करीब दस मिनट बाद एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल नाकाबंदी से पहले ही वापस मुड़कर भागने लगी। पुलिस टीम ने पीछा कर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक गिर गई। पुलिस के अनुसार, खुद को घिरा देखकर आबिद ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। उसकी गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर सीधी लगी। आत्मरक्षा में इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने जवाबी फायर किया, जिसमें गोली आबिद के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। उसके साथी जाहिद हुसैन को पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान की पुष्टि हुई और मौके से एक अवैध देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया।

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आबिद क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2020 में गौ-तस्करी और आर्म्स एक्ट का मुकदमा, पुलिस पर हमले का मामला, 2022 में पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मामला, 2023 में आर्म्स एक्ट के कई मामले, हत्या की सनसनीखेज वारदात आदि मामले शामिल हैं।

Advertisement
Show comments