पोर्टल पर सीटें न दर्शाने वाले 3134 निजी स्कूलों को नोटिस
प्रदेश के मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार नियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा सीटें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाने के लिए बार- बार पोर्टल खोला गया था, लेकिन 3134 विद्यालयों द्वारा इसकी अनदेखी करतेे हुए सीटें नहीं दर्शाई गईं।
इस मामले में मौलिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के साथ सूची भी जारी की गई है। विभिन्न जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे सभी संबंधित निजी विद्यालयों को अविलंब नोटिस मुहैया करवाएं।
निदेशालय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे नोटिस जारी होने की तिथि के सात दिन के भीतर स्कूलों से जवाब प्राप्त करें अन्यथा यह माना जाएगा कि स्कूल प्रबंधक बिना किसी वाजिब कारण के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।