मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

असामान्य लिंगानुपात पर एसएमओ सहित 17 को नोटिस

लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय मासिक चिन्हित अपराध, किशन भाई वर्सेस स्टेट ऑफ गुजरात मामले, नारकोटिक्स समन्वय समिति, पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा डीटीपी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन...
Advertisement

लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय मासिक चिन्हित अपराध, किशन भाई वर्सेस स्टेट ऑफ गुजरात मामले, नारकोटिक्स समन्वय समिति, पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा डीटीपी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पीसीपीएनडीटी और एमटीपी एक्ट की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और बेहतर लिंगानुपात हेतु चलाई जा रही योजनाओं व अभियान की समीक्षा के दौरान उपायुक्त अनीश यादव को अवगत करवाया गया कि जिन क्षेत्रों में असामान्य लिंगानुपात है, वहां के संबंधित एसएमओ तथा संबंधित अधिकारियों को 17 नोटिस जारी किए गए हैं। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में लापरवाही करने वाली 15 एएनएम तथा 34 आशा वर्करों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। अभी तक 31 आशा वर्करों पर पेनल्टी लगाई गई है। पीसीपीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के दौरान किए गए निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने वाले जांच केंद्रों को 7 नोटिस दिए गए हैं तथा एक के लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है। जिला स्तरीय मासिक चिन्हित अपराध तथा किशन भाई वर्सेस स्टेट ऑफ गुजरात मामले की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने जिला न्यायवादी, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल के साथ व्यापक अनुसंधान उपरांत दोषियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे ऐसे मामलों में जांच अधिकारियों की भूमिका की जांच करें, जिनमें न्यायालय का विपरित फैसला आया है। नारकोटिक्स समन्वय समिति की समीक्षा के दौरान डीसी को अवगत करवाया गया कि नशा प्रभावित व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है ताकि वे नशा छोड़ने के बाद दोबारा से इसके चंगुल में न फसें। सितंबर माह के दौरान 7 हजार 119 व्यक्तियों में से 3 हजार 661 का फर्स्ट, 3 हजार 118 का सेकंड तथा 2 हजार 670 का थर्ड फॉलोअप किया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments