Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दस लोगों को नोटिस जारी, खनन माफिया में हड़कंप

हरियाणा-राजस्थान सीमा: अरावली में अवैध खनन का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र)

खनन माफिया द्वारा फिरोजपुरझिरका क्षेत्र के रवा गांव (हरियाणा-राजस्थान सीमा) की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन को लेकर एसडीएम डॉ. चिनार चहल ने मामले की जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने गत एक सप्ताह से दस लोगों को नोटिस दिए हैं। जांच पूरी होने पर ही इस मामले में खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Advertisement

बता दें कि हरियाणा एवं राजस्थान के पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति व सीमा विवाद का पूरा फायदा लंबे समय से खनन माफियाओं द्वारा राजस्थान से सटे हरियाणा के फिरोजपुर झिरका धानांर्तगत रवा, नाहरिका व चितौड़ा गांव के अरावली की पहाड़ी में अवैध खनन करके उठाया जा रहा है। दिसंबर में हरियाणा सीमा की अरावली की पहाड़ियों में ब्लास्टिंग कर पहाड़ का करोड़ों रुपये का पत्थर गिराया गया था,वो पत्थर आज भी राजस्थान के क्षेत्र में पड़ा हुआ है। वहीं राजस्थान के तहसीलदार, एसडीएम इत्यादि लोगों का कहना है कि गिराया हुआ पहाड़ हरियाणा सीमा का है जिसका मलबा राजस्थान की सीमा में गिरा है।

सूत्रों की मानें तो खनन माफिया सोची समझी साजिश के तहत अरावली की पहाड़ियों में ब्लास्टिंग कर हरियाणा के पहाड़ के पत्थर को राजस्थान सीमा क्षेत्र में गिरा देते हैं। फिर इस करोड़ों रूपये के पत्थर को धीरे-धीरे बेचते हुए हरियाणा के राजस्व को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई

करोड़ों रुपए के पहाड़ को अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। खनन विभाग के साथ-साथ स्थानीय उपमंडल अधिकारी ना0 द्वारा स्थानीय डीएसपी, स्थानीय थाना प्रबंधक को पत्र लिखकर उक्त अवैध खनन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने से लेकर रिकवरी कराई जाने तक को लेकर पत्राचार किया गया लेकिन पुलिस विभाग द्वारा इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है ।

प्रमुखता से उठाया था मामला

पिछले दिनों स्थानीय उपमंडल मजिस्ट्रेट एसडीएम द्वारा हरियाणा सरकार को इस बारे में एक रिपोर्ट बनाकर भेजी गई थी जो उपायुक्त की मार्फत थी उसमें इसका खुलासा किया गया था जो दैनिक ट्रिब्यून में भी छपा है। हरियाणा और राजस्थान में एक पार्टी की सरकार होने के कारण इस मामले को अब धीरे-धीरे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरू में राजस्थान सरकार के अधिकारी इस मामले को लेकर ढिलाई बरतते रहे, जब मामला मीडिया में आया तब भी इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

''रवा गांव के अरावली पहाड में अवैध खनन करने के बाद इस मामले की जांच करने के लिए दस लोगों चिन्हित कर नोटिस दिए गए है। इनमें से कुछ लोगों ने अपने जवाब भी दे दिए है। पंचकूला की टीम द्वारा मशीनों से की गई नपाई की रिपोर्ट आनी बाकी है जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।''

-डॉ चिनार चहल, एसडीएम , फिरोजपुरझिरका

Advertisement
×