रेवाड़ी में बिना मान्यता चल रहे 200 प्ले स्कूलों को दिए नोटिस
रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र)
रेवाड़ी में प्ले स्कूलों की बाढ़ आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बिना मान्यता वाले प्ले स्कूलों को चिन्हित किया है और उन्हें नोटिस भेज दिये हैं। विभाग की अधिकारी शालू यादव ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि जिला में कुल 16 प्ले स्कूलों ने ही मान्यता ली हुई है, जबकि 200 के लगभग ऐसे स्कूल है, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। ऐसे प्ले स्कूलों के संचालकों को नोटिस थमाते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि इस समय सीमा में मान्यता के लिए नहीं अप्लाई किया गया तो उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के सभी खंड़ों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजरों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।