प्रदूषित, रसायनयुक्त पानी छोड़ने पर 2 कंपनियों को नोटिस जारी
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र) आईएमटी बावल की कंपनियों द्वारा बिना ट्रीटमेंट किये खुले में छोड़े जा रहे प्रदूषित व रसायनयुक्त पानी को लेकर बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। टीमों ने...
Advertisement
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र)
Advertisement
आईएमटी बावल की कंपनियों द्वारा बिना ट्रीटमेंट किये खुले में छोड़े जा रहे प्रदूषित व रसायनयुक्त पानी को लेकर बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। टीमों ने ऐसी कंपनियों को नोटिस थमा दिये हैं। बता दें कि बावल की कंपनियों द्वारा रसायनयुक्त पानी खुले में छोड़े जाने से इसे पीकर एक दर्जन से अधिक गौवंश की मृत्यु हो गई थी, वहीं अन्य जीव जन्तु व पक्षी भी प्रभावित हो रहे थे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, पॉल्यूशन बोर्ड के एसडीओ दीपक वर्मा, सीआईडी निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक बलजीत कुमार ने छापेमारी के दौरान 2 कंपनियों में कई खामियों को पाया। दोनों कंपनी के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गए हैं।
Advertisement
×