रेप न हत्या...मनीषा के शरीर में मिला जहर
भिवानी की निजी स्कूल अध्यापिका मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि न तो अध्यापिका के साथ रेप हुआ है और न हीं उसकी हत्या की गई है। पीजीआई के डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया तो यह बात सामने आई है। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक का कहना कि शरीर पर संघर्ष के भी कोई निशान नहीं पाए गए। शरीर में जहर के अंश पाए गए हैं, जोकि कीटनाशक हो सकता है। साथ ही अभी कुछ रिपोर्ट आनी भी बाकी है।
सोमवार रात को पीजीआई के चिकित्सका अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि अध्यापिका मनीषा के शव का पोस्टमार्टम भिवानी में हुआ था, लेकिन पीजीआई में परीक्षण के लिए उसका शव आया था। पीजीआई के सीनियर डाक्टरों की टीम द्वारा शव का परीक्षण किया गया तो सामने आया कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ है और न ही गला काट कर उसकी हत्या की गई है। शव का विसरा जांच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट में उसके शरीर में जहर के अंश पाए गए है, जोकि कीटनाशक हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि यहां तक कि उसके शरीर पर चोट का कोई ऐसा निशान नहीं पाया गया, जिससे यह साबित हो कि उसकी हत्या की गई हो।
डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि एक रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन, ऐसा कुछ नहीं पाया गया जिससे रेप या हत्या हुई हो। जांच के लिए डीएनए भी भेजा गया है।