ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बड़खल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : कृष्ण पाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री ने गांव में 60 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को वार्ड-18 गांव बड़खल में विकास कार्यों का शुभारंभ करते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मेयर प्रवीण जोशी। साथ है पार्षद कर्मवीर बैंसला। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र)

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज वार्ड नंबर-18, गांव बड़खल में लगभग 60 लाख की लागत से गलियों में लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल और नालियों के निर्माण कार्य की गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर आधारशिला रखवाई। इस अवसर पर उनके साथ मेयर प्रवीण जोशी व पार्षद कर्मवीर बैंसला भी मौजूद रहे। इस मौके पर गांव की मौजिज सरदारी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मेयर प्रवीण जोशी का माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

Advertisement

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बड़खल गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के हर क्षेत्र में विकास साफ दिखाई दे। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन मिलकर गांव को आदर्श बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को हम सब मिलकर साकार करेंगे। गांव में सडक़, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसे मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि भारत सरकार की सभी योजनाएं देश के हर वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन नीतियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या क्षेत्र से हो, उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 1 करोड़ 55 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ होगा, जो गांव के विकास में अहम योगदान देंगे।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद कर्मवीर बैंसला, संदीप जोशी, शमशुद्दीन कुरैशी, बिलाल कुरैशी, एहसान कुरैशी, संजय सेठी, संजु चपराना, शाहरुख, हाजी मनसुख खान, हाजी सरदार खान सहित कई लोग मौजूद थे।

बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से हो रहा काम : मेयर

नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी जीत जनता के आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जल, सड़क, स्वच्छता, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं और बड़खल में इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़खल क्षेत्र को एक विकसित और आदर्श क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement