मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निशांत बने हेड ब्वाय, वर्षा हेड गर्ल

बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हेड बॉय-गर्ल व हाउस कैप्टन के चुनाव हुए। चुनाव के जरिए विद्यार्थियों ने न सिर्फ लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझा, बल्कि मतदान के माध्यम से जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता चुनने की भी सीख ली।...
Advertisement
बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हेड बॉय-गर्ल व हाउस कैप्टन के चुनाव हुए। चुनाव के जरिए विद्यार्थियों ने न सिर्फ लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझा, बल्कि मतदान के माध्यम से जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता चुनने की भी सीख ली। चुनाव परिणाम घोषित करते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हेड ब्वाय का ताज 11वीं कक्षा अहिंसा हाउस के निशांत ने जीता। वहीं हेड गर्ल 11वीं कक्षा अहिंसा हाउस की वर्षा बनीं। अहिंसा हाउस से कैप्टन कनिष्का 11वीं, वाइस कैप्टन अनन्या 9वीं अनुशासन हाउस से कैप्टन रितिका 11वीं, वाइस कैप्टन साक्षम 9वीं, सत्य हाउस से कैप्टन साक्षी11वीं, वाइस कैप्टन पलक 9वीं, धैर्य हाउस से कैप्टन यशिता 11वीं, वाइस कैप्टन प्रफुल 9वीं को चुना गया। विद्यालय प्राचार्य डाॅ. पूनम चौधरी ने कहा कि इस तरह के चुनाव विद्यार्थियों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प भी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments