निखिल मदान ने किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का शिलान्यास
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की। इसी कड़ी में सीएचसी बढ़खालसा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक...
Advertisement
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की। इसी कड़ी में सीएचसी बढ़खालसा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधायक ने सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का भी शिलान्यास किया। विधायक मदान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के संकल्प को आज पूरा करके दिखाया है। अब हरियाणा की इस योजना की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मासिक सहायता मिलेगी। विधायक ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मातृशक्ति का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कार्यक्रम में नागरिकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। इस दौरान विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण किया।
Advertisement
Advertisement