हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के प्रधान बने निखिल मदान
हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से सोनीपत के विधायक निखिल मदान को प्रधान चुन लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के महासचिव शमशेर सिंह सरोहा ने की। महासचिव शमशेर सिंह सरोहा व समस्त राज्य कार्यकारिणी ने उनको फूलमालाएं पहनाते हुए उनका स्वागत किया और नयी जिम्मेदारी के लिए उनको बधाई दी।
तत्पश्चात नवनिर्वाचित प्रधान निखिल मदान ने राज्य कमेटी की बैठक ली और उन्होंने यह आश्वासन दिया की हरियाणा राज्य के अंदर हम सभी सेपकटकरा खेल को और बुलंदियों पर ले जाने के लिए तन-मन और धन से प्रयास करेंगे।
बैठक में मौजूद हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन तकनीकी कमेटी दशरथ रंगा, सचिव सुनील बंगालिया, राजेश डबास, प्रदीप, रेफरी अमित, विजय हुड्डा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा को किया नमन
नगर निगम परिसर में में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक निखिल मदान ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक महान ऋषि, कवि और समाज सुधारक थे। उन्होंने विश्व जगत को भगवान श्रीराम की महिमा से परिचित कराते हुए उनके जीवन के माध्यम से धर्म, प्रेम और कर्तव्य का संदेश दिया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के दिखाए रास्ते पर चले का आह्वान किया।