रैन बसेरों में मिले पूरी सुविधाएं: मेयर राजीव जैन
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और सर्दी के मौसम में वहां ठहरने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी भी...
सोनीपत के एक रैन बसेरे में आश्रय लेने वाले व्यक्ति से सुविधाओं को लेकर बातचीत करते हुए मेयर राजीव जैन।–हप्र
Advertisement
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और सर्दी के मौसम में वहां ठहरने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी भी रैन बसेरे में रहने वालों को पानी, गर्म बिस्तर और सुरक्षा की कमी नहीं होनी चाहिए।
मेयर ने सबसे पहले शनि मंदिर के सामने बने स्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया और पानी की दिक्कत को तुरंत दूर करने, साथ ही गर्म पानी की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज के सामने बने रैन बसेरे में खिड़कियां ठीक करवाने और पेयजल हेतु जग रखने के निर्देश दिए।
Advertisement
जीटी रोड स्थित बहालगढ़ और मुरथल फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी रैन बसेरों में गद्दे बदलने, दीवारों की मरम्मत और रंग-रोगन कराने के आदेश दिए। वहीं, सिविल अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और तुरंत सफाई, गद्दे बदलने व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
Advertisement
