निफ्टेम का दीक्षांत समारोह, 262 को मिली उपाधियां, विद्यार्थियों के खिले चेहरे
खाद्य प्रौद्योगिकी की आईआईटी बनने की दिशा में अग्रसर निफ्टेम कुंडली
निफ्टेम का दीक्षांत समारोह -सोनीपत में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम), कुंडली के 6वें दीक्षांत समारोह एवं स्थापना दिवस पर 262 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि निफ्टेम कुंडली खाद्य प्रौद्योगिकी की आईआईटी बनने की दिशा में अग्रसर है।
निफ्टेम परिसर में मंगलवार को आयोजित समारोह में 262 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं जिनमें 126 बीटेक, 92 एमटेक, 27 एमबीए और 17 पीएचडी शामिल थे। मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए और निफ्टेम के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
प्रो. सूद ने कहा कि एआई, रोबोटिक्स, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स और क्वांटम कंप्यूटिंग के इस युग में भी मानव की मूलभूत आवश्यकता भोजन ही है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया खाद्य सुरक्षा और पोषण की चुनौतियों से जूझ रही है, तब करीब 2.6 बिलियन लोग स्वस्थ आहार वहन करने में असमर्थ हैं। यह भारत के लिए एक बड़ी चुनौती के साथ-साथ अवसर भी है।
निफ्टेम का दीक्षांत समारोह- संस्थान ने 17 पटेंट किए दायर: डॉ. ओबेरॉय
निफ्टेम कुंडली के निदेशक डॉ. एचएस ओबेरॉय ने बताया कि बीते वर्ष में संस्थान ने 17 पेटेंट दायर किए, 1 पेटेंट प्राप्त किया, 18 प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित कीं, 16 नयी प्रौद्योगिकियां विकसित कीं, 15 रणनीतिक एमओयूएस पर हस्ताक्षर किए तथा 23 नयी उद्योग एवं सरकार प्रायोजित परियोजनाएं स्वीकृत की गईं।
समारोह में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव देवेश देवल, प्रो. वी. रामगोपाल राव अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, निफ्टेम तथा बीकानेरवाला के प्रबंध निदेशक श्याम सुंदर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।