Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माण पर डीएलएफ को एनजीटी का नोटिस

गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों से सटे वजीराबाद पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे निर्माण को लेकर एनजीटी ने डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड सहित छह प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। यह मामला राम किशोर यादव, निवासी गुरुग्राम की याचिका पर सुनवाई के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों से सटे वजीराबाद पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे निर्माण को लेकर एनजीटी ने डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड सहित छह प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। यह मामला राम किशोर यादव, निवासी गुरुग्राम की याचिका पर सुनवाई के बाद सामने आया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि डीएलएफ लगभग 4,01,100 वर्गमीटर का निर्माण कार्य बिना पर्यावरण मंज़ूरी और बिना कन्सेंट टू एस्टेब्लिश के कर रही है। राम किशोर यादव का कहना है कि अरावली जैसी नाज़ुक और इको-सेन्सिटिव पहाड़ी क्षेत्र में डीएलएफ का यह प्रोजेक्ट पर्यावरणीय क़ानूनों और सुप्रीम कोर्ट/ एनजीटी के आदेशों की खुली अवहेलना है। बिना पर्यावरणीय अनुमति और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति के इतना विशाल निर्माण सीधे तौर पर गैरक़ानूनी है। अगर इस पर रोक नहीं लगी तो इसका असर आने वाली पीढ़ियों तक पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
×