ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘अगले माह निगम के अधीन आने वाली सभी सड़कों का होगा नवनिर्माण’

सोनीपत में मेयर ने विधायक के साथ किया 70 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ
सोनीपत में रविवार को गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर करीब 70 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

विधायक मदान ने बताया कि 39 लाख रुपये की लागत से न्यू कबीरपुर, वसुंधरा गार्डन के साथ वाली मुख्य गली को सीसी से पक्का किया जाएगा। इसके साथ शांति विहार की दो गलियों को सीसी से बनाया जाएगा। वहीं 4.50 लाख की लागत से कैलाश कॉलोनी में 2 गलियों को सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही आईटीआई चौक से साईं मंदिर की तरफ़ पेयजल आपूर्ति के लिए 4.50 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।

Advertisement

मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नंबर-4 में दिल्ली रोड पर स्वतंत्र नगर में 18 लाख रुपये की लागत से गली और नालियों को बनाने के विकास कार्य का भी शुभारंभ किया गया। इन सभी कार्यों के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते कुछ सड़कों के निर्माण में देरी हो रही है लेकिन अगले माह नगर निगम के अधीन आने वाले सभी सड़कों का नवनिर्माण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर निगम पार्षद संगीता सैनी, बबीता कौशिक त्रिभुवन कौशिक, जगदीश सैनी, विक्की सैनी, पवन तनेजा, महेंद्र मलिक, आनंद सैनी, ईश जौहर, सौरभ चांदना आदि भी मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं के साथ सुनी

‘मन की बात’ :

इसके उपरांत विधायक निखिल मदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण को कच्चे क्वार्टर बूथ नंबर 96 पर भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

Advertisement