ग्रुप सी के नवचयनित उम्मीदवारों ने विधायक लक्ष्मण सिंह को सौंपा मांग पत्र
ग्रुप सी के नवचयनित उम्मीदवारों ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को मांगपत्र सौंपकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपे ज्ञापन में उम्मीदवारों ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 जून, 2025 को ग्रुप सी के पदों का परिणाम जारी किया गया था। इस परिणाम में बीसी-ए तथा बीसी-बी वर्ग के अनेक उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर हुआ है। उन्होंने कहा कि नवचयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति से पहले ही हाईकोर्ट की ओर से इस पर स्टे/रोक का आदेश आ गया। जिससे नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई है। इस स्थिति के चलते उम्मीदवारों में असमंजस व निराशा की भावना बन गई है। उन्होंने मांग की कि इस मामले पर ध्यान देते हुए नवचयनित उम्मीदवारों के हितों की रक्षा की जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा जाएगा।