ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ, विधायक सुनील सांगवान ने किया स्वागत

सरकार द्वारा नगर परिषद चरखी दादरी में तीन पार्षद मनोनीत किए गए हैं। इनमें विक्रम श्योराण, अश्विनी कुमार व निर्मला सैनी शामिल हैं। शुक्रवार को नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने शपथ ली और आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुनील सांगवान ने उनका...
चरखी दादरी में शुक्रवार को मनोनीत नगर पार्षदों का स्वागत करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

सरकार द्वारा नगर परिषद चरखी दादरी में तीन पार्षद मनोनीत किए गए हैं। इनमें विक्रम श्योराण, अश्विनी कुमार व निर्मला सैनी शामिल हैं। शुक्रवार को नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने शपथ ली और आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुनील सांगवान ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई।

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि शहर का विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य है। सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर का विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता से शहर के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। सांगवान ने कहा कि सभी वार्डो में विकास कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाए जाएं। शहर के सुंदरीकरण को लेकर जो भी प्रोजेक्ट पाइप लाइन में उन्हें जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी, वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट सहित नगर पार्षद व नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement