मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राई में झाड़ियों में मिली नवजात, भर्ती

राहगीर ने रोने की आवाज सुनकर पुलिस को दी सूचना
Advertisement

राई औद्योगिक क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशाम करने वाली घटना सामने आई है। झाड़ियों में नवजात बच्ची बेसहारा हालत में मिली है। मासूम की रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम बच्ची की स्वास्थ्य जांच कर रही है। फिलहाल बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर हॉल गांव राई निवासी भारत ने शनिवार सुबह राई थाना पुलिस को सूचना दी कि रूढ़े बाबा की मढ़ी के पास नवजात बच्ची पड़ी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। आसपास पता करने पर बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने बच्ची को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सक ने नवजात को विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया है, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मासूम को इस हालत में छोड़ जाना मानवता को शर्मसार कर देने वाला कृत्य है। पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन कर रही है और बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज में इस तरह की घटनाएं न केवल इंसानियत को आहत करती हैं, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती हैं कि आखिर क्यों मासूमों को जन्म के साथ ही जिंदगी और मौत की जंग में धकेल दिया जाता है। नागरिक अस्पताल की डॉक्टर डॉ़ रितु मलिक ने कहा कि बच्ची ही हालत सही है। उसे विशेष नवजात शिशु इकाई में रखा गया है। ट्यूब से फीडिंग कराई जा रही है। मासूम के जन्म के बाद गर्भनाल काटने के बाद उस पर कपड़े सुखाने की क्लिप लगाई गई थी। इससे गर्भनाल में इंफेक्शन का डर बढ़ जाता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments