डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, तीन पर मामला दर्ज
एसजीएम नगर थाना पुलिस ने बादशाह खान अस्पताल के तीन कर्मचारियों पर नवजात की डिलीवरी के दौरान मौत होने पर मामला दर्ज किया है। अस्पताल के कर्मचारी मंजू, बलजीत और पूनम की लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप था। सरस्वती कॉलोनी में रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 अगस्त को पत्नी वर्षा को डिलीवरी के लिए बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया था। 21 अगस्त को उनकी पत्नी के तेज दर्द उठा। ऐसे में डॉक्टर और कर्मचारी सही तरीके से इलाज करने के बजाय उनकी पत्नी के पेट को दबाने लगे। इस पर नवजात गर्भ से आधा बाहर आ गया। लेकिन उसी अवस्था में डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। पीडि़त के अनुसार डॉक्टर ने उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया और बच्चे को बाहर निकाला। तब तक नवजात की मौत हो गई थी। संदीप का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी मंजू, बलजीत और पूनम की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।