ज्ञान नगर और भीम नगर में 42 लाख से बिछेगी पानी की नयी पाइप लाइन
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड-11 के ज्ञान नगर में बिछाई जाने वाली पानी की नयी पाइप लाइन के कार्य का नारियल तोडक़र विधिवत रूप से शुभारंभ किया। यह कार्य पूरा होने के बाद लोगों को पीने का साफ पानी मिल सकेगा।
विधायक मदान और मेयर जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि ज्ञान नगर में पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई महीने से कई जगह दूषित पेयजल आपूर्ति होने की शिकायत उनके संज्ञान मे आई थी,। जिसके बाद पेयजल पाइप लाइन को बदलने की टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। करीब 42 लाख रूपये की लागत से शुरू होने वाले कार्य को आज शुरू कर दिया गया है। इस लाइन के शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
इस मौके पर निगम पार्षद इंदु संजीव वलेचा, अशोक गर्ग, मदन सिंह जोगी, मुकेश वर्मा, जगदीश, राजेंद्र फौजी, राजबीर राठी, जयकिशन जैन, कांता, कुलदीप वत्स आदि भी मौजूद रहे।
