ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नयी अनाज मंडी का 4.70 करोड़ से होगा कायाकल्प : निखिल मदान

विधायक ने मंडी का किया औचक निरीक्षण, गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 22 अप्रैल (हप्र)

विधायक निखिल मदान ने मंगलवार को नयी अनाज मंडी में पहुंचकर गेहूं खरीद संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 4.70 करोड़ की लागत से अनाज मंडी में शेड, चारदिवारी व अंदर की सडक़ों का नवनिर्माण कराया जाएगा। विधायक मदान को निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 21 अप्रैल तक मंडी में 3,07,511 क्विंटल गेहूं आया है जिसमें से 2,96,311 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। इसमें से 1,81,528 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को उठान की गति बढ़ाने के दिशा निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि आढ़तियों द्वारा अनाज मंडी के विकास कार्यों से संबंधित कुछ मांगें रखी गई हैं। उन्हें बताना चाहता हूं कि नयी अनाज मंडी में 4.70 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को करवाया जाएगा। उपरोक्त कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके टेंडर प्रक्रिया को दो दिन में पूरा कर काम शुरू करवाने के आदेश भी दिए हैं।

Advertisement

आढ़तियों के मांग-पत्र पर अमल कराने का दिया आश्वासन

आढ़तियों ने विधायक को मांग-पत्र सौंपकर अनाज मंडी का नया गेट बनवाने, धर्म कांटा लगवाने और महिला श्रमिकों के लिए नया शौचालय बनवाने की मांग की। इस पर विधायक ने जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडी चेयरमैन संजय वर्मा, मंडी प्रधान पवन गोयल, वेदपाल, आनंद वर्मा, पार्षद अतुल जैन, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, कुलदीप वत्स के अलावा मार्केट कमेटी, हैफेड, एफसीआई के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement