मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा सुनार जन सेवा समिति की नयी कार्यकारिणी गठित

स्थानीय पतराम गेट स्थित अजमीढ़ भवन युवा सुनार जन सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें हेमंत वर्मा उर्फ गोल्डी को प्रधान, परविंदर छपारिया को महासचिव और...
भिवानी में शनिवार को शपथ ग्रहण करते नवनियुक्त पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
स्थानीय पतराम गेट स्थित अजमीढ़ भवन युवा सुनार जन सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें हेमंत वर्मा उर्फ गोल्डी को प्रधान, परविंदर छपारिया को महासचिव और कुलदीप सोनी एडवोकेट को कोषाध्यक्ष, योगेंद्र सोनी को कानूनी सलाहकार, अमित सोनी उर्फ मन्नू को ऑडिटर, रामकुमार भट्टू व वरुण वर्मा को उपप्रधान, संजय सोनी उर्फ चेला सहसचिव और समीर सोनी मीडिया प्रभारी बनाए गए। पंकज सोनी और अर्जुन सोनी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस दौरान समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संस्था के संविधान के अनुसार अपने-अपने पदों की विधिवत शपथ ली। समारोह में स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के प्रधान हरिचरण वर्मा और मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के प्रधान नरेन्द्र छपारिया ने भी अपनी-अपनी संस्थाओं की कार्यकारिणी सहित भाग लिया। दोनों संस्थाओं ने नई समिति को तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया।

Advertisement
Advertisement