मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर यूनियन की नयी कार्यकारिणी गठित, सुबोध बने जिला अध्यक्ष

हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर (सीपीएलओ) यूनियन की जिला भिवानी की कार्यकारिणी ने भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री संदीप बागनवाला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य विषय पिछले आठ महीने से वेतन न मिलने के...
बैठक में उपस्थित हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर यूनियन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर (सीपीएलओ) यूनियन की जिला भिवानी की कार्यकारिणी ने भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री संदीप बागनवाला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य विषय पिछले आठ महीने से वेतन न मिलने के कारण सीपीएलओ कर्मचारियों के सामने आ रही गंभीर वित्तीय संकट पर चर्चा करना था। यूनियन के सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि लगातार आठ महीनों तक वेतन न मिलने से उनके और उनके परिवारों के लिए जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। इस मौके जिला मंत्री संदीप बागनवाला ने सीपीएलओ कर्मचारियों की समस्या को गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि भारतीय मजदूर संघ इस मुद्दे को प्राथमिकता से लेगा। उन्होंने कहा कि वह बीएमएस के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर जल्द ही हरियाणा सरकार से मिलेंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि सभी सीपीएलओ कर्मचारियों को दिवाली से पहले उनका बकाया वेतन मिल जाए।

वेतन दिलाने के आश्वासन के बाद सभी सीपीएलओ कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ और जिला मंत्री संदीप बागनवाला का आभार प्रकट किया। इसके बाद यूनियन की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से नयी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुबोध को, जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश तोशाम को, जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सविता सोनी को, जिला सचिव की जिम्मेवारी रोहित सिवानी को, जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी मनोज भिवानी को, जिला सलाहकार की जिम्मेवारी सुभाष चंद्र बवानी खेड़ा को तथा जिला सह-सलाहकार की जिम्मेदारी दिनेश लोहारू को मिली। बैठक में रविन्द्र मास्टर, बीर सिंह, संदीप, अनूप, जितेन्द्र, प्रवीण बाला, रवींद्र, नवीन शर्मा, आकाश, सोनू, पूर्ण यादव, गुरदास, हरविंदर आदि सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments