पानी निकासी के लिए बनाए जाएंगे नये चैनल : श्रुति
श्रुति मंगलवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव सागवान में जल भराव का जायजा लेने के दौरान तोशाम के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते ड्रेन ओवर फ्लो हो गई हैं और ड्रेनों के टूटने का कारण भी अत्यधिक पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी पानी निकासी को लेकर फील्ड में उतरे हुए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं तोशाम क्षेत्र के गांवों में जलभराव की जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों और आमजन को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। फसलों में हुए नुकसान के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। इसके अलावा मकान या पशु और नुकसान के लिए सरकार द्वारा राशि निर्धारित की गई है। श्रुति ने तोशाम हलके की 14 गौशालाओं को चारे की व्यवस्था के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान उपायुक्त साहिल गुप्ता, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सतबीर कादयान, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा अधिवक्ता हरिसिंह सांगवान, अमर सिंह हालुवास, दिलबाग नीमड़ी, रामप्रताप शर्मा, परमजीत मढू और डॉ. जय सिंह मौजूद रहे। श्रुति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता पंहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांव सागवान, दांग कला और ढाणी बीरन लो लाइन में होने के कारण पानी जमा हो गया है। जल्द से जल्द पानी निकासी के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।