Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पलवल में नेत्रपाल अधाना बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष

नेत्रपाल अधाना को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ओमेक्स सिटी स्थित उनके कार्यालय पर बुधवार सुबह उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नेत्रपाल अधाना को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ओमेक्स सिटी स्थित उनके कार्यालय पर बुधवार सुबह उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आए भारी संख्या में लोगों ने उन्हें बुक्के देकर और पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मोबाइल फोन करके उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्प प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड भी मुख्यरूप से मौजूद थे। बता दें कि कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई से राजनीति की शुरूआत करने वाले नेत्रपाल अधाना पूर्व में युवा कांग्रेस के निर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वह अखिल भारतीय गुर्जर परिषद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। गुर्जर समाज के साथ-साथ जिले के हर वर्ग में नेत्रपाल अधाना की गहरी पैंठ है और वह वर्षों से कांग्रेस के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद व सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह देश में नेता- प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सिपाही हैं और किसी गुटबाजी में विश्वास नहीं रखते बल्कि सभी को साथ लेकर एकजुटता से कार्य करेंगे। जिले में कांग्रेस का मजबूत संगठन खडा कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करना ही उनकी पहली प्राथमिक्ता रहेगी।

Advertisement

Advertisement
×