मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पलवल में कल से शुरू होगी नेटबॉल चैंपियनशिप, देशभर 26 राज्यों के 600 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप इस बार पलवल में होगी। इसमें देश के 26 से अधिक राज्यों के 600 खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष) अपना दमखम दिखाएंगे। यह जानकारी नेशनल नेटबॉल विकास समिति एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक...
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हरियाणा नेटबॉल एसोशिएशन के अध्यक्ष हरि ओम कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला।-हप्र
Advertisement

चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप इस बार पलवल में होगी। इसमें देश के 26 से अधिक राज्यों के 600 खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष) अपना दमखम दिखाएंगे। यह जानकारी नेशनल नेटबॉल विकास समिति एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने मंगलवार को पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, खेल विभाग के उप-निदेशक राममेहर सिंह व जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हरियाणा नेटबॉल एसोशिएशन के अध्यक्ष हरि ओम कौशिक ने बताया कि पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में 28 से 31 अगस्त तक होने वाली नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments