विवेकानंद स्कूल में मनाई नेताजी की जयंती
रेवाड़ी (हप्र) वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राजीव नगर के विवेकानंद स्कूल में भारत मां के महान सपूत सुभाष चंद्र बोस कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान...
रेवाड़ी (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राजीव नगर के विवेकानंद स्कूल में भारत मां के महान सपूत सुभाष चंद्र बोस कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने अयोध्या में रामलला के मंदिर की वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि 23 जनवरी 1897 को नेताजी का जन्म मां प्रभावती व पिता जानकीनाथ बोस के परिवार में हुआ। उन्होंने देश से बाहर जाकर सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। युवा दल के संरक्षक अरुण गुप्ता व उपप्रधान संजीव आर्य ने बच्चों को परीक्षा के दिनों में पौष्टिक व संतुलित आहार लेने के टिप्स दिए। स्कूल चेयरमैन जयवीर सिंह यादव, प्रधान विवेक यादव व प्राचार्या रजनी सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा दल ने स्कूल को सुभाष चंद्र बोस, भारत माता, भगत िसंह व चंद्रशेखर आजाद के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में शिक्षिका पूनम यादव, रेवती मेहन्ता व ज्योति शर्मा मौजूदरहीं।

