घर से गहने चोरी में पड़ोसी फ्लैट निवासी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)
घर से गहने चोरी करने के मामले में अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस थाना एसजीएम नगर में सुमित कुमार निवासी एसजीएम नगर ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि वह 5 जून को घर में ताला लगा कर ऑफिस गया था। शाम को जब वह वापस आया तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया की घर के सीसीटीवी कैमरे का बटन बंद था, घर की अलमारी से 2 अंगुठियां व एक जोड़ी टोप्स किसी ने चोरी कर लिया था। एसजीएम नगर में चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में सुरजीत निवासी एसजीएम नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसी घर में दूसरे फ्लैट में रहता है तथा उसने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी थी। जब शिकायतकर्ता काम पर गया तो उसने दूसरे व्यक्ति को बुलाया और चोरी के लिए घर के अंदर भेज दिया। उसने चोरी की। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।