पांच साल की बच्ची की हत्या में पड़ोसी गिरफ्तार
पांच साल की बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका शव मंगलवार को एक फार्महाउस के पीछे झाड़ियों में बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की पहचान प्रमोद की पुत्री के रूप में हुई। प्रमोद मूल रूप से जिला आरा बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ हरकेश नगर की तीन नंबर गली में रहता है। अनीशा परिवार के तीन बच्चों में सबसे बड़ी थी। एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी। प्रमोद की 5 साल की बेटी अनीशा सोमवार शाम अचानक लापता हो गई। बच्ची की मां धारा देवी के अनुसार वह करीब 4 बजे तक अपनी बेटी के साथ छत पर बैठी हुई थीं। इसका छोटा भाई नीचे कमरे में टीवी देख रहा था। करीब 4.30 बजे मां ने अनीशा को नीचे भेजा कि वह अपने भाई को ट्यूशन के लिए तैयार होने को कह दें। बच्ची नीचे गई और भाई को बता भी दिया। इसके कुछ ही देर बाद जब वह नजर नहीं आई, तो घरवालों ने सोचा कि वह पास में ही खेल रही होगी, लेकिन जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दी, तो परिजनों ने आसपास और पड़ोसियों के घर जाकर तलाश की। लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली। तलाश के दौरान घर के पास एक मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई, जिसमें बच्ची अपने मकान में ही रहने वाले दूसरे किराएदार पिंटू के साथ हाथ पकड़कर जाते हुए नजर आई। पिंटू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और किराए पर रहता था। जब परिजनों ने पिंटू के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। इस पर संदेह गहराया और बच्ची के पिता प्रमोद ने कंपनी से तुरंत घर लौटकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पल्ला थाना पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को पकडऩे के लिए बॉर्डर सीआईए टीम भी लगा दी गई। लगभग रात 9 बजे सीआईए ने हरकेश नगर इलाके से पिंटू को पकड़ लिया।
पूछताछ में पिंटू ने बच्ची को ले जाने की बात कबूल की और पुलिस को एक लोकेशन बताई। उसके बताए अनुसार पुलिस टीम रात एक बजे के करीब तिलपत रोड स्थित एक फार्महाउस के पीछे पहुंची, जहां झाड़ियों में बच्ची का शव पड़ा मिला।
4 थानों की पुलिस रातभर करती रही तलाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्ला थाना, सेंट्रल थाना, खेड़ी थाना और सराय थाना पुलिस की टीमें रातभर बच्ची की खोज में लगी रहीं। आखिरकार झाडिय़ों में बच्ची का शव मिलने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिंटू बिहार का रहने वाला है और शादीशुदा है। उसका परिवार बिहार में रहता है। वह यहां अकेले ही रहता है। अनीशा के परिवार ने बताया कि पिंटू शराब पीने का आदी था, लेकिन मकान में रहने वाले सभी लोगों से घुल.मिलकर रहता था। वह बच्चों के लिए खाने-पीने की चीजें लाता था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
