मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पड़ोसी निकला लूट का मास्टरमाइंड, 4 गिरफ्तार

पलवल मेें 50 लाख की लूट का पर्दाफाश । 22 लाख नकद, सोने के आभूषण बरामद
Advertisement

धौलागढ़ में लूट की बड़ी वारदात का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया और गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटे गए 22 लाख रुपए नकद तथा सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं। इस लूट का मास्टरमाइंड पड़ोसी ही निकला।

बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 5 अक्तूबर की देर रात करीब दो बजे धौलागढ़ में ओमप्रकाश के घर में घुसकर बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर परिवार के सदस्यों को कुर्सियों से बांध दिया। उनके मुंह पर टेप लगाकर लुटेरों ने आधे घंटे तक घर में जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने घर से 22 लाख रुपए नकद और 30 तोले सोने के आभूषण बैगों में भर लिये और मकान मालिक की स्कूटी और बाइक लेकर भाग गए। लूटी गई नकदी और आभूषणों को एसपी ने बताया कि इस डकैती का मास्टरमाइंड पीडि़त के मकान का पड़ोसी नवीन था। उसने गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ मोनू, रविंद्र उर्फ रवि और सचिन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि उनकी कार्यशैली के चलते पुलिस टीम को शक हुआ। एक आरोपी मोबाइल से वीडियो बना रहा था और कपड़े बदल-बदल कर आ रहा था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ था। पुलिस ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लूट के बाद आरोपियों ने हथीन के फिरोजपुर गांव में एक दोस्त के खेत पर बने मकान में लूट का माल छिपाया गया था। इस बडी लूट के बाद चारों आरोपी वापस अपने गांव धौलागढ़ आ गए और घटनास्थल के आसपास रहकर पीडि़त परिवार के प्रति सहानुभूति भी जता रहे थे। एसपी ने इस ब्लाइंड लूट का पर्दाफाश करने पर सीआईए पलवल सहित टीम में शामिल सभी को प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments