बिहार में बड़े बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : केंद्रीय मंत्री
कृष्णपाल गुर्जर बोले- मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं बिहार के लोग
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन सप्ताह से बिहार में चुनाव प्रचार में थे और वहां के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और कार्यशैली के प्रति गहरा विश्वास देखने को मिला। बिहार की जनता भय और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार चुकी है और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में विकास व सुशासन चाहती है।
रविवार को पलवल जिले के गांव बमारियाका और रायदासका में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति के चलते एनडीए के प्रत्याशी मजबूती से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश को सर्वोपरि रखा है, जबकि विपक्ष की परिवारवादी पार्टियां पुत्रमोह से ऊपर नहीं उठ पा रही हैं। यही कारण है कि आज मोदी का नेतृत्व न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है।
समारोह में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री का पारंपरिक रूप से पगड़ी बांधकर और फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्रीय विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर प्रयासरत हैं कि विकास कार्य समय पर पूरे हों।
एनडीए की सरकार के 11 सालों में प्रदेश ने देखा विकास: गुर्जर
मंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में हरियाणा ने अभूतपूर्व विकास देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के नेतृत्व में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है। पलवल जिला भी विकास की दौड़ में पीछे नहीं है। एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, जेवर एयरपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी से लोगों की आवाजाही सुगम हुई है। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर और रेलवे फाटक के स्थान पर बनाए गए ओवरब्रिज ने जाम की समस्या को समाप्त किया है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री क्षेत्र में “विकास पुरुष” के रूप में उभरे हैं। गांवों से लेकर शहरों तक विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे कराए जा रहे हैं और किसी तरह की धन की कमी नहीं आने दी जा रही। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पलवल जिले ने विकास और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।

