बिहार में बनेगी एनडीए सरकार : रामविलास
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती को लेकर पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा व भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वैशाली तोमर शुक्रवार को नूंह के झिर कमल कार्यालय पहुंचे। दोनों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और सरदार पटेल के जीवन...
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती को लेकर पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा व भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वैशाली तोमर शुक्रवार को नूंह के झिर कमल कार्यालय पहुंचे। दोनों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। रामविलास शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की देश सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी एकता और दृढ़ता के कारण आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने बताया कि गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की याद में बनाई गई, जिसके लिए देशभर से लोहा एकत्रित किया गया था। रामविलास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल का कार्यकाल समग्र रूप से सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन और उनकी पत्नी अवनीत पी. कुमार दोनों ईमानदार हैं और सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता है। भाजपा नेता ने कहा कि गुजरात में हाल ही में मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें सबसे युवा विधायक हरीश सिंघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं बिहार के विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। रामविलास शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की। भाजपा प्रवक्ता वैशाली तोमर ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री संजय सिंह, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू व पूर्व प्रत्याशी एजाज खान मौजूद रहे।