NCR News: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर थार डिवाइडर से टकराई, तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत
NCR News: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के एग्जिट-9 पर शनिवार तड़के एक थार कार के डिवाइडर से टकराने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से गुरुग्राम की तरफ आ रही तेज रफ्तार थार (UP81 CS 2319) अचानक संतुलन खो बैठी और सीधे डिवाइडर से जा टकराई। इसमें सवार पांच लोगों तीन महिलाएं और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि थार में सवार सभी छह लोग उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम किसी काम से आए थे। जब वे एक्सप्रेसवे के एग्जिट-9 पर पहुंचे तो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सभी को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का मेदांता में इलाज जारी है।
सेक्टर-40 थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया, “मृतकों और घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है। थार का नंबर उत्तर प्रदेश का है। मामले की जांच की जा रही है।”