NCR News: गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर गड्ढों को बचाने में पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत
NCR News: नूंह जिले में गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर सड़क के गड्ढों ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। यह दर्दनाक हादसा गांव माहोली के पास उस समय हुआ, जब किसान सिताब (48) पुत्र जैनू निवासी गांव माहोली अपने ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में हाइवे पर बने गहरे गड्ढों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सिताब गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों द्वारा तुरंत उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव के पूर्व सरपंच साकिर खान, मौसम खान, बरकत खान, पूर्व जिला पार्षद फकरुद्दीन ने बताया कि गुरुग्राम-अलवर हाइवे लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे के गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं। उन्होंने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जब तक इस हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं होता तब तक इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि आगे और जानें न जाएं। गांव में सिताब की मौत से मातम छा गया है।