NCR News: गुरुग्राम के सेक्टर-12 में झुग्गियों पर चला प्रशासन का डंडा, भारी पुलिस बल तैनात
NCR News: गुरुग्राम के सेक्टर-12 में कई वर्षों से बनी झुग्गियों को आज जिला प्रशासन ने हटा दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। यह भूमि हरियाणा शहरी...
NCR News: गुरुग्राम के सेक्टर-12 में कई वर्षों से बनी झुग्गियों को आज जिला प्रशासन ने हटा दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
यह भूमि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की है, जिस पर अन्य राज्यों से आए परिवार लंबे समय से झुग्गियां डालकर अवैध रूप से रह रहे थे। बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में इन झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के तहत की जा रही है। हालांकि, झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कई स्थानों पर लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।
समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास जारी है। मौके पर अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।