सैनिक स्कूल गोठड़ा अहीर में केक काटकर मनाया गया एनसीसी दिवस
जिला रेवाड़ी के अहीर स्थित सैनिक स्कूल गोठड़ा में एनसीसी दिवस बड़ी उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसमें प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि उप-प्राचार्या स्क्वाड्रन लीडर वंदना चौधरी तथा वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।
सैनिक स्कूल गोठड़ा अहीर ने निकाली जागरुकता रैली
समारोह में विद्यालय की गर्ल्स कैडेट्स द्वारा एनसीसी गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कैडेट्स ने गांव गोठड़ा और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान कैडेट्स ने प्लास्टिक तथा अन्य अपशिष्ट सामग्री एकत्र कर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल संरक्षण, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को कूड़ेदान के सही उपयोग तथा अपशिष्ट पदार्थों के उचित निस्तारण की जानकारी दी।
कैडेट्स को किया सम्मानित
कार्यक्रम में कैडेट अभिषेक और खुशयन्त ने एनसीसी की प्रासंगिकता, महत्व और इसकी प्रमुख गतिविधियों—परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर एवं सामाजिक सेवा पर विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात कैडेट्स के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मेधावी कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल एनसीसी के माध्यम से युवाओं में चरित्र, साहस, अनुशासन और नेतृत्व जैसी मूलभूत क्षमताओं का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” का पालन करने का आह्वान किया और कहा कि एनसीसी युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण एनसीसी स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता समग्र प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. विजय कुमार द्विवेदी और थर्ड ऑफिसर गौरव उपाध्याय ने किया।
सैनिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी, नवागंतुक कैडेटों का स्वागत किया
