दिल्ली का रिमोट’ नहीं, हरियाणा का जन-नेता है नायब सैनी: मनीष यादव
मनीष यादव झज्जर स्थित भाजपा कार्यालय में 10 से 14 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा हर हलके में निकाली जाएगी, जिसमें कम से कम 5,000 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही शहीद स्मारकों की सफाई, हर घर पर तिरंगा फहराने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अब तक अपना संगठन ही नहीं खड़ा कर सकी, वह प्रदेश की सेवा करने का दावा कैसे कर सकती है? उन्होंने इसे जनता के साथ एक मजाक बताया।
इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
**
कैप्शन झज्जर में बुधवार को भाजपा कार्यालय में तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेते भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव। -हप्र