मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘थैंक्स गुरुग्राम जनयात्रा’ निकालेंगे नवीन गोयल

गुरुग्राम,27 मई (हप्र) व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की जीत का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री...
नवीन गोयल
Advertisement

गुरुग्राम,27 मई (हप्र)

व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की जीत का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिये कहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में सरकार ने देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया। हरियाणा को अग्रणी राज्य बना दिया है। सरकार ने समान विकास करके सबका साथ सबका विकास को साकार किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल खोलकर वोट प्रदेश की जनता ने दिए हैं। गुरुग्राम में भी भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत के लिए जनता ने खूब वोट दिए हैं।

ऐसे में अब वे गुरुग्राम में थैंक्स गुरुग्राम जन यात्रा निकालकर आमजन का धन्यवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जीत के साथ तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत निश्चित है, अब लोग आगमी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करना शुरू कर दे।

Advertisement
Show comments