कांटे की टक्कर फाइनेंस कमेटी के चुनाव में नवीन दहिया व प्रमोद जीते
नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को फाइनेंस कमेटी के लिए दो पार्षदों का चुनाव करवाया गया। चुनाव को लेकर सर्वसम्मति नहीं हो पाने के चलते मतदान करवाया गया, जिसमें सभी 16 पार्षदों व नपा अध्यक्ष ने भी अपने मत का प्रयोग किया। पार्षद नवीन दहिया व पार्षद प्रमोद में कांटे की टक्कर में पार्षद लक्ष्मी देवी व पार्षद संजय पंवार को एक-एक मत के अंतर से मात दी। माना जा रहा है। फाइनेंस कमेटी का गठन होने के बाद अब शहर के विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने में तेजी आएगी।
मैडम आप वोट नहीं डाल सकतीं...
इस दौरान मनोनीत पार्षद ममता मेहरा सैनी भी नगरपालिका कार्यालय में पहुंची, जिन्हें नपा सचिव पंकज जून ने उनके अधिकारों व कार्यक्षेत्र की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप पूरे खरखौदा शहर के विकास कार्यों का प्रस्ताव रख सकती हैं, लेकिन यह ध्यान रखें कि वही कार्य कोई अन्य पार्षद भी प्रस्तावित न कर रहा हो। वहीं आज के चुनाव में आप वोट नहीं डाल सकतीं। इसके बाद नपा अध्यक्ष हीरा लाल व पार्षदों ने मनोनीत पार्षद ममता मेहरा सैनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। ममता मेहरा ने नपा अध्यक्ष पद में पर्चा भरा था, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के घर पहुंचकर उन्हें मनाने पर वह चुनाव से पीछे हट गई थीं।