मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देशी रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी ने जगायी देशभक्ति की अलख

मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा
गुरुग्राम में देशी रॉकस्टार एमडी व सुभाष फौजी ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा’ के तहत आयोजित कल्चरल इवेंट में प्रस्तुति देते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 अक्तूबर (हप्र)

हरियाणा के देशी रॉक स्टार एमडी व सुभाष फौजी ने अपने सुरों से गुरूग्राम में देशभक्ति की अलख जगाई। मौका था ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित मेगा कल्चरल इवेंट का।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान के दूसरे चरण के तहत पूरेे देश में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। नगर निगम द्वारा 1 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र के 37 स्थानों पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। शुक्रवार की शाम सेक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में गुरूग्राम व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग मेगा कल्चरल इवेंट में शामिल हुए। यहां पर प्रसिद्ध देशी रॉक स्टार एमडी तथा सुभाष फौजी ने अपने गीतों से पूरे क्षेत्र को हरियाणवी संस्कृति से सरोबार कर दिया। सुरों का आलम यह था कि श्रोतागण स्टेज पर चढ़ गए तथा जमकर थिरके। इस मौके पर गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव तथा सेवानिवृत एयर वाईस मार्शल राकेश कुमार खत्री, भाजपा नेता महेन्द्र यादव, हरियाणवी फिल्म आठवां वचन के निर्माता रामनिवास शर्मा व शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति व आरडल्यूए के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।

यात्रा में 5000 से अधिक नागरिकों ने अपनी भागीदारी की। अब 25 अक्तूबर को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से अमृत कलश भेजा जाएगा तथा बाद में नई दिल्ली के कत्र्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में यह कलश शामिल होगा। यहां पर एक अमृत वाटिका विकसित की जा रही है, जिसमें पूरे देश से आए अमृत कलश की मिट्टी डाली जाएगी।

Advertisement
Show comments