राष्ट्रीय खेल दिवस : डीपीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खेल समिति के निर्देशन में आयोजित इस उत्सव में दिनभर विविध प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। परिणाम घोषणा में बताया गया कि शतरंज में बी.एड. की चेतना और एमसीए के अवधेश कुमार विजेता बने। टेबल टेनिस में बीसीए के सुमित यादव और बीए की खुशी सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में पॉलीटेक्निक, बीकॉम, बीफार्मेसी, बीबीए और बीसीए की मिश्रित टीम विजयी रही, जबकि फुटबॉल में डीपीजी स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की टीम ने खिताब जीता।
इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. बोकेन, रजिस्ट्रार अशोक गोगिया सहित संकाय सदस्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। खेल संयोजक डॉ. उदिता कुंडू ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो नेतृत्व क्षमता, एकता और दृढ़ता को निखारते हैं।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ खेल गतिविधियों का संतुलन युवाओं को जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, फिटनेस और राष्ट्र निर्माण की भावना को और प्रबल करने वाला रहा।