Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप : महिला व पुरुष दोंनों वर्ग मेंं हरियाणा बना ओवरऑल चैम्पियन

पलवल शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट फाइव) में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हरियाणा की दोनों टीमें ऑवरऑल चैम्पियन रहीं। पुरुष खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हरियाणा की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में आयोजित ने नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर महिला खिलाड़ियों के हाथ मिलवाते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री गौरव गौतम व साथ हैं भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला। -हप्र
Advertisement

पलवल शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट फाइव) में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हरियाणा की दोनों टीमें ऑवरऑल चैम्पियन रहीं। पुरुष खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने अधिकतम 38 प्वाइंट लेकर प्रथम तथा केरल की टीम ने 28 प्वाइंट लेकर द्वितीय और तेलंगाना व पंजाब की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने 21 प्वाइंट लेकर प्रथम और पंजाब की टीम ने 17 प्वाइंट लेकर द्वितीय तथा राजस्थान व छत्तीसगढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि तथा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।

इस नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देश के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व राज्यमंत्री गौरव गौतम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत ‘खेल युक्त-नशामुक्त हरियाणा’ थीम पर साइकिल यात्रा भी निकाली गई। दोनों मंत्रियों ने साइक्लोथॉन में सहभागिता करते हुए स्वयं साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। समारोह को संबोधित करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के उपरांत देश सहित हरियाणा प्रदेश में खेल अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार की दूरदर्शी व प्रभावशाली नीतियों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने, खिलाडिय़ों के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

Advertisement

वहीं खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सिर्फ दूध, दही, खानपान या फिर खेती-किसानी के लिए ही नहीं जाना जाता, आज हरियाणा खेलों व खिलाड़ियों का हब बन चुका है। चाहे जो भी खेल हो हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में अपना डंका बजा रहे हैं। और हरियाणा आज ओलम्पिक सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला में राष्ट्र स्तर की नेटबॉल चैंपियनशिप का प्रतियोगिता का आयोजन होना हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के लिए गर्व व गौरव की बात है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति, नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह सहित काफी संख्या में आमजन व युवा उपस्थित रहे।

Advertisement
×