पलवल में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आगाज
नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से आई टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस चैंपियनशिप का उद्घाटन पलवल के जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। जबकि इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला विशेष रूप से मौजूद रहे जबकि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक, नेशनल जरनल सेकेट्री बिजेंद्र सिंह, हरियाणा नेटबॉल एसोशिएशन एवं नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह समेत काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। पहले दिन के पुरुष खिलाड़ियों की टीम में केरल ने झारखंड को तथा दिल्ली ने तमिलनाडू टीम को पराजित किया। वहीं चंडीगढ़ बनाम तेलांगना का मैच बराबर रहा। इसी प्रकार महिला ख्िालाड़ियों की टीम में असम ने चंडीगढ़ को तथा तेलांगना ने तमिलनाडू को और केरल ने मध्य प्रदेश की टीम को पराजित किया। यह नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 31 अगस्त तक चलेगी। उद्घाटन समारोह में डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने देशभर के 26 राज्यों से आए ख्िालाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और खेल भावना को भी प्रबल करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासनता का पाठ पढ़ाते हैं। वहीं खेल नशे से भी दूर रखते हैं। युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में अग्रसर करने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरियों भी देने का कार्य कर रही है।