राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने की जनसुनवाई
गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर धरातल पर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के...
गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर धरातल पर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ केंद्र व हरियाणा सरकार अल्पसंख्यक समाज के वंचितों को निरंतर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। सैयद शहजादी शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी ब्लॉक में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करने के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ साल में अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बेहतर कार्यशैली का ही प्रभाव है कि अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं का स्कूल ड्राप आउट रेश्यो आज 72 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया है। आयोग का प्रयास है कि समाज के लोगों में जागरूकता लाकर इस आंकड़े को शून्य तक ले जाया जाए। इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

