बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में होगा राष्ट्रीय स्तर का ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
बीएमयू की ओर से कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार और यूनिव ई-स्पोर्ट्स की ओर से निदेशक दिप्तांशु सैनी ने इस एमओए पर हस्ताक्षर किए। प्रतियोगिता में दो गेम ई-चेस (ऑनलाइन शतरंज), फ्री फायर शामिल किए जाएंगे। इन गेम्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 13 से 20 अगस्त तक “यूएनआईवी एप” पर रजिस्ट्रेशन होगा।
बीएमयू के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी और रचनात्मक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है। यह ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छात्रों को नए अनुभव और अवसर देगी। यह आयोजन बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की डिजिटल युग में सक्रिय भूमिका और छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।
दिप्तांशु सैनी ने बताया कि उद्देश्य छात्रों को डिजिटल गेमिंग, तकनीकी कौशल और नए करियर विकल्पों से जोड़ना है। प्रतिभागियों को खिलाड़ी के साथ वॉलंटियर, कमेंटेटर और कंटेंट क्रिएटर बनने का अवसर मिलेगा। बीएमयू परिसर में एयर-कंडीशन्ड हॉल, हाई-स्पीड इंटरनेट, लाइव स्ट्रीमिंग स्क्रीन, माइक सिस्टम और दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा होगी।