घिराय गांव में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
हांसी, 20 जून (निस)
पुलिस ने खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से गांव घिराय में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। कम्युनिटी पुलिसिंग के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गांव घिराय, सुलखनी, राजली व खानपुर की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। लड़कियो की टीम गावं घिराय, निर्मल स्पोर्टस एकेडमी, पघांल की टीमो ने भाग लिया। सेमीफाइनल में घिराय व राजली तथा सुलखनी व खानपुर की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल मुकाबला गांव घिराय और खानपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें घिराय की टीम ने 35-31 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। लड़कियो के फाइनल मुकबाले में घिराय व निर्मल स्पोर्टस एकेडमी के बीच हुआ,निर्मल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 28-26 से जीत हासिल की। विजेता टीम को हांसी पुलिस की ओर से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएसआई दीपक कुमार ने ग्रामीणों, खिलाड़ियों और युवाओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने गांव व आसपास नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।