राष्ट्रीय राजमार्ग-919 होगा गड्ढा मुक्त, 1.39 करोड़ से सुधरेगी हालत
                    लंबे समय से बदहाल पड़े सोहना से राजस्थान बॉर्डर (भिवाड़ी) तक लगभग 24 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-919 पर अब सफर सुगम होने जा रहा है। भवन एवं लोक निर्माण विभाग सोहना मंडल ने सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                लंबे समय से बदहाल पड़े सोहना से राजस्थान बॉर्डर (भिवाड़ी) तक लगभग 24 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-919 पर अब सफर सुगम होने जा रहा है। भवन एवं लोक निर्माण विभाग सोहना मंडल ने सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। विभाग के एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य दिल्ली की चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है, जो इस सप्ताह से मरम्मत कार्य शुरू करेगी।सड़क को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त किया जाएगा और जलभराव वाले स्थानों पर कंक्रीट ब्लॉक लगाए जाएंगे। इनमें केएमपी फ्लाईओवर के नीचे, शिकारपुर चौराहा, निजामपुर और खोरी कला प्रमुख स्थान हैं। पिछले कई वर्षों से यह मार्ग बेहद खराब स्थिति में था, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 
            
    
    
    
    24 किलोमीटर के इस मार्ग पर पहले जहां मात्र आधा घंटा लगता था, वहीं अब डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा था। कई बार जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती थी कि लोगों को ग्रामीण मार्गों से होकर निकलना पड़ता था। सड़क के सुधरने से विशेष रूप से भिवाड़ी की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
                 Advertisement 
                
 
            
        वे समय पर अपने कार्यस्थल पहुंच सकेंगे और यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद कंपनी एक वर्ष तक सड़क का रखरखाव (मेंटेनेंस) भी करेगी। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग-919 पूरी तरह गड्ढा मुक्त होकर यात्रियों को सुगम सफर का अनुभव देगा।
                 Advertisement 
                
 
            
        