नारनौल में मनाया राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आज विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक सहायता की महत्वपूर्ण विधि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन...
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आज विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक सहायता की महत्वपूर्ण विधि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला पटीकरा, राजकीय पीजी महाविद्यालय नारनौल, पासिंग ग्राउंड लघु सचिवालय, और गांधी पार्क, नई कचेहरी नारनौल में दिया गया।रेडक्रॉस से प्रवक्ता पवित्रा यादव व कपिल कुमार ने उपस्थित लोगों को हृदयाघात और अन्य आपातकालीन स्थितियों में सीपीआर तथा कृत्रिम श्वास प्रदान करके पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचाने के बारे में विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सीपीआर प्राथमिक सहायता का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका सही समय पर उपयोग करके व्यक्ति के प्राणों की रक्षा की जा सकती है।
उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि सीपीआर की सही तकनीक के ज्ञान के अभाव में प्रति वर्ष कई बहुमूल्य जानें चली जाती हैं। उन्होंने राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को जीवन बचाने वाली इस पद्धति को अनिवार्य रूप से सीखने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. चंद्र मोहन, राजकुमार व्यास सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।